- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। वनडे वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान टीम का शर्मनाक प्रदर्शन रहा। टीम अपने लीग मुकाबलों में बाहर हो गई और सेमिफाइनल में भी नहीं पहुंच सकी। ऐसे में पाकिस्तान क्रिकेट टीम में भूचाल है थमने का नाम नहीं ले रहा है। बुधवार शाम को टीम के कप्तान बाबर आजम ने तीनों फॉर्मेट में कप्तानी से इस्तीफा दे दिया।
इसके साथ ही पीसीबी ने नए कप्तानों का ऐलान भी कर दिया है। पीसीबी ने अलग-अलग फॉर्मेट में 2 नए कप्तान नियुक्त किए हैं। टेस्ट टीम की कमान स्टार बल्लेबाज शान मसूद को मिली है। जबकि टी20 फॉर्मेट की कमान तेज गेंदबाज शाहीन शाह आफरीदी के हाथों में रहेगी। पीसीबी ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए यह जानकारी दी है। पीसीबी ने वनडे टीम का कप्तान नियुक्त नहीं किया है।
बता दें कि पीसीबी ने सबसे पहले एक ट्वीट कर नए कप्तान नियुक्त करने की जानकारी दी थी, उसमें आफरीदी को व्हाइट बॉल फॉर्मेट यानी टी20 और वनडे दोनों का कप्तान बताया था। लेकिन पीसीबी ने वो पोस्ट डिलीट कर कर दी। इसके बाद दूसरी पोस्ट शेयर करते हुए बताया कि आफरीदी सिर्फ टी20 के कप्तान है।
pc- jansatta