- SHARE
-
खेल डेस्क। युवा सलामी बल्लेबाज सैम अयूब (94 गेंदों में 101 रन) की शतकीय पारी के दम पाकिस्तान ने रविवार को जोहानसबर्ग में खेले गए तीसरे और आखिरी वनडे में डीएलएस के आधार पर दक्षिण अफ्रीका को 36 रन से शिकस्त दी।
सैम अयूब ने अपनी शतकीय पारी के दौरान 13 चौके लगाए और 2 छक्के मारे। यह उनके वनडे कॅरियर का तीसरा शतक है। 22 वर्षीय स्टार क्रिकेटर ने अपनी तीनों सेंचुरी साल 2024 में विदेशी सरजमीं पर लगाई हैं। उन्होंने एक मामले में भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली की बराबरी कर ली है।
इसके साथ ही वह एक साल में विदेशी सरमजीं पर सर्वाधिक शतक लगाने वाले एशियाई बल्लेबाजों की सूची में कोहली की बराबरी पर आ गए हैं। कोहली 2018 और 2019 में विदेश में तीन वनडे शतक लगा चुके हैं। वहीं सचिन तेंदुलकर (2001), राहुल द्रविड़ (1999), मोहम्मद हफीज (2011) और सलीम इलाही (2002) भी इस प्रकार की उपलब्धि हासिल कर चुके हैं।
रोहित शर्मा के नाम दर्ज है रिकॉर्ड
एक साल में विदेश में सबसे ज्यादा शतक लगाने का एशियाई रिकॉर्ड भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के नाम दर्ज है। उन्होंने 2019 में 6 शतक लगाए थे। श्रीलंका के सनथ जयसूर्या (2006) और कुमार संगाकारा (2015) पांच-पांच बार ये उपलब्धि हासिल कर चुके हैं।
ये रिकॉर्ड बनाने से चूके बाबर आजम
रविवार को खेले गए मैच में पूर्व कप्तान बाबर आजम ने भी 71 गेंदों में 7 चौकों की मदद से 52 रन जुटाए। ये बाबर का 34वां वनडे अर्धशतक है। हालांकि इस पारी के बावजूद वह वनडे क्रिकेट में सबसे कम पारियों में 6 हजार रन कंप्लीट करने से केवल 43 रन दूर रह गए हैं।
PC: espncricinfo
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें