PAK vs NZ: बाबर आजम और इमाम उल हक के नाम दर्ज हुआ वनडे क्रिकेट का ये रिकॉर्ड

Hanuman | Thursday, 04 May 2023 10:16:57 AM
PAK vs NZ: This record of ODI cricket was registered in the name of Babar Azam and Imam-ul-Haq

खेल डेस्क। पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड के खिलाफ कराची के नेशनल स्टेडियम में खेला गया तीसरा वनडे जीतकर पांच मैचों की ये सीरीज अपने नाम कर ली है।

इस सीरीज के शुरुआत तीनों मैच पाकितान ने जीते हैं। पाकिस्तान ने तीसरा मैच 26 रन से अपने नाम किया। इस मैच में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (54) और इमाम उल हक (90) ने भी अपने नाम एक रिकॉर्ड दर्ज करवाया है। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 108 रन की शतकीय साझेदारी की। 

ये दोनों के बीच वनडे प्रारूप में 9वीं शतकीय साझेदारी रही। इसके साथ ये जोड़ी पाक की ओर से सर्वाधिक शतकीय साझेदारी करने वाली संयुक्त रूप से शीर्ष जोड़ी बन गई है। इस मामले में बाबर आजम और इमाम उल हक की जोड़ी ने मोहम्मद यूसुफ और यूनिस खान के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। यूसुफ और यूनिस भी वनडे फॉर्मेट में 9 बार ऐसा कारनामा कर चुके हैं। 

PC: espncricinfo



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.