- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। आईपीएल के इस महाकुंभ के अलावा भी क्रिकेट का और भी रोमांच देखने को मिल रहा है। इस समय पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच टी20 सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज के पांचवे मैच में पाकिस्तान को हार का सामना करना पड़ा लेकिन पाकिस्तान के दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने 98 रन की पारी खेली।
अपनी पारी के दौरान उन्होंने एक रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया। रिजवान अब टी20 में बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए है। रिजवान ने इस मामले में जोस बटलर को पछाड़ दिया है।
आपकों बता दें की इंग्लैंड के जोस बटलर ने बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज टी-20 इंटरनेशनल में 2,605 रन 86 पारियों में बनाए थे। वहीं मोहम्मद रिजवान ने कुल 2,656 रन 69 पारियों मे ही बना दिए है।