PAK vs NZ: बाबर आजम ने अब तोड़ा आरोन फिंच का ये बड़ा रिकॉर्ड

Hanuman | Monday, 22 Apr 2024 09:59:22 AM
PAK vs NZ: Babar Azam now broke this big record of Aaron Finch

खेल डेस्क। पाकिस्तान को रविवार को तीसरे टी20 मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ सात विकेट से हार का सामना करना पड़ा है।  पाकिस्तान ने मैच में पहले बल्लेबाज करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 178 रन बनाए। जवाब में कीवी टीम ने केवल 18.2 ओवर में 3 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। न्यूजीलैंड की ओर से मार्क चैपमैन ने 42 गेंदों पर 87 रन की विस्फोटक पारी खेली। इस जीत के साथ ही अब सीरीज को 1-1 से बराबर हो गई है।

भले ही पाकिस्तान को इस मैच में हार का सामना करना पड़ा हो, लेकिन टीम के बाबर आजम ने टी-20 क्रिकेट में एक और बड़ी उपलब्धि अपने नाम दर्ज करवा ली है। न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए तीसरे टी-20 मुकाबले में पाकिस्तान के कप्तान बाबर ने 29 गेंदों पर 37 रन बनाए। इस छोटी सी पारी के दौरान बाबर आजम ने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान आरोन फिंच और न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान केन विलियमसन के बड़े रिकॉर्ड को चकनाचूर कर डाला है। 

आरोन फिंच बतौर टी-20 कप्तान बनाए थे 2236 रन
बाबर आजम इस पारी के माध्यम से बतौर कप्तान टी-20 इंटरनेशनल में सर्वाधिक रन बनाने वाले कप्तान बन गए हैं। बाबर के नाम अब बतौर कप्तान 2246 रन दर्ज हो गए हैं। वहीं आरोन फिंच ने बतौर टी-20 कप्तान 2236 रन बनाए थे। कीवी टीम के पूर्व कप्तान केन विलियमसन ने टी0 क्रिकेट में 2125 रन बनाए हैं। 

रोहित और विराट ने बनाए हैं इतने रन
इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा हैं, जिन्होंने अन्तरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में बतौर कप्तान 1648 रन जमाए हैं। पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली ने 1570 रन बनाए हैं।

PC: espncricinfo

अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.