Pak vs Eng: टूट गया है द्रविड़-सहवाग का ये टेस्ट रिकॉर्ड, ब्रूक-रूट ने पाकिस्तान की धरती पर किया ऐसा

Hanuman | Thursday, 10 Oct 2024 03:12:38 PM
Pak vs Eng: This test record of Dravid-Sehwag has been broken, Brook-Root did this on Pakistani soil

खेल डेस्क। इंग्लैंड के युवा बल्लेबाज हैरी ब्रूक ने पाकिस्तान के खिलाफ मुल्तान में खेले जा रहे पहले टेस्ट में तिहरा शतक जडक़र इतिहास रच दिया है। वह अब इंग्लैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक लगाने वाले छठे बल्लेबाज बन गए हैं।

वहीं उन्होंने इस पारी के दम पर जो रूट के साथ मिलकर भारत के राहुल द्रविड़ और वीरेन्द्र सहवाग का साझेदारी का रिकॉर्ड तोड़ा। इंग्लैंड के 249 रन पर 3 विकेट गिरने के बाद जो रूट और हैरी ब्रूक ने चौथे विकेट के लिए रिकॉर्ड 454 रनों की साझेदारी की। ये पाकिस्तान की धरती पर टेस्ट क्रिकेट में यह सबसे बड़ी साझेदारी है।

इससे पहले ये रिकॉर्ड  राहुल द्रविड़ और वीरेंन्द्र सहवाग के नाम दर्ज था। दोनों ने 2004 के लाहौर टेस्ट मैच में 410 रनों की साझेदारी की थी। हैरी ब्रूक ने इंग्लैंड की पहली पारी में 317 रन की तिहरी शतकीय पारी खेली है। इस पारी में उन्होंने 27 चौके और तीन छक्के लगाए हैं।

PC: espncricinfo
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.