- SHARE
-
By Hanuman Kasotiya
इंटरनेट डेस्क। शान मसूद की कप्तानी में आखिर पाकिस्तान की हार का क्रम टूट गया है। शान मसूद की कप्तानी में लगातार 6 टेस्ट मैच हारने के बाद पाकिस्तान ने दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड को 152 रन से हरा दिया है। इस जीत के साथ ही पाकिस्तान ने टीम तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है। इंग्लैंड चौथी पारी में 297 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए केवल 144 रनों पर सिमट गई।
इसके साथ ही पाकिस्तान को 1349 दिनों के बाद अपने घर पर किसी टेस्ट मैच में जीत मिली है। विशेष बात ये है कि बाबर आजम, शाहीन अफरीदी और नसीम शाह की अनुपस्थिति में पाकिस्तान को ये जीत मिली है। इन्हें इंग्लैंड के खिलाफ आगामी 2 टेस्ट मैचों से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था।
मैच में पाकिस्तान ने पहली पारी में 366 रन बनाए थे। जवाब में इंग्लैंड ने पहली पारी में 291 रन बनाए थे। पाक टीम दूसरी पारी में 221 रन ही बना सकी थी।
PC: espncricinfo
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें