- SHARE
-
खेल डेस्क। गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के बाद मार्कस स्टोइनिस (27 गेंदों पर नाबाद 61 रन) की तूफानी पारी के पद पर ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी20 में पाकिस्तान को सात विकेट से करारी शिकस्त दी। मैच में पाकिस्तान की पूरी टीम महज 117 रन पर सिमट गई थी।
जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 11.2 ओवरों में तीन विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। पाकिस्तान की ओर से पूर्व कप्तान बाबर आजम ने सर्वाधिक 41 रन बनाए। हालांकि वह क्रिस गेल का टी20 क्रिकेट में सबसे तेज 11 हजार बनाने का विश्व रिकॉर्ड बनाने से केवल 11 रन दूर रह गए। बाबर आजम ने 28 बॉल पर 4 चौके की मदद ये पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया की ओर से आरोन हार्डी ने सबसे ज्यादा 3 विकेट चटकाए।
बाबर आजम को आज गेल का रिकॉर्ड तोडऩे के लिए 52 रन की जरूरत थी। वेस्टइंडीज के पूर्व महान बल्लेबाज क्रिस गेल ने 11 हजार रन 314वीं पारी में पूरे किए थे। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम 307 मैचों की 296 पारियों मे 10989 रन बना चुके हैं।
PC: espncricinfo
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें