- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज के दो मैच हो चुके है और दोनों मैचों को पाकिस्तान ने अपने नाम कर लिया है। इसके साथ ही पाकिस्तान इस सीरीज में 2-0 से बढ़त बना चुका है और सीरीज को अपने नाम कर चुका है। सीरीज का दूसरा मैच लोगों की सांसे रोक देने वाला रहा। ,
इस मैच में अफगानिस्तान के युवा ओपनर बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज ने पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में 151 रनों की शानदार पारी खेली और कई रिकॉर्ड भी तोड़ दिए। गुरबाज अब अफगानिस्तान की तरफ से पाकिस्तान के खिलाफ वनडे क्रिकेट में शतक लगाने वाले पहले अफगानी बल्लेबाज बन गए हैं। गुरबाज ने पाकिस्तान के खिलाफ वनडे क्रिकेट करियर का पहला शतक लगाया है। ओवरऑल यह उनके वनडे क्रिकेट करियर का 5वां शतक रहा।
इस मैच में अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को 301 रन का टारगेट दिया जिसे पाकिस्तान ने एक गेंद शेष रहते चेस कर लिया। हालांकि यह मैच दोनों टीमों के लिए बड़ी ही रोमांचक रहा। अब दोनों टीमों के बीच सीरीज का आखिरी मैच खेला जाएगा।
PC- espncricinfo.com