PAKVSAFG: अफगानिस्तान के विकेटकीपर ने तोड़ा एमएस धोनी का ये बड़ा रिकॉर्ड

Shivkishore | Friday, 25 Aug 2023 10:06:43 AM
PAK VS AFG: Afghanistan's wicketkeeper broke this big record of MS Dhoni

इंटरनेट डेस्क। अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच इस समय तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज को भले ही पाकिस्तान ने अपने नाम कर लिया हो लेकिन अफगानिस्तान जैसी टीम ने भी एक बार तो पाकिस्तान को सोचने पर मजबूर कर दिया।  दूसरे मैच में अफगानिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज ने एक शानदार शतकीय पारी खेली है।

इस पारी के साथ ही रहमानुल्लाह गुरबाज ऐसे पहले विकेटकीपर बन गए हैं, जिन्होंने पुरुष वनडे मैच में पाकिस्तान के खिलाफ 151 रनों की शतकीय पारी खेली है। इस पारी में उन्होंने 14 चौके और 3 छक्के भी लगाए। आपको बता दें कि गुरबाज से पहले पाकिस्तान के खिलाफ वनडे फॉर्मेट में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी है।

धोनी ने पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए एक वनडे मैच में महज 123 गेंदों में 148 रनों की पारी खेली थी। वह मैच विशाखापट्टनम में खेला गया था। धोनी की उस पारी के बाद दुनिया के किसी भी विकेटकीपर ने पाकिस्तान के खिलाफ वनडे में इतनी बड़ी पारी नहीं खेली थी। लेकिन अब विकेटकीपर रहमानुल्लाह गुरबाज ने धोनी के इस रिकॉर्ड को तोड़ दिया है।

pc- espncricinfo.com



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.