- SHARE
-
खेल डेस्क। 2028 लॉस एंजेलिस ओलंपिक में एक बार फिर से क्रिकेट का खेल भी नजर आने वाला है। इसके साथ ही 128 साल के बाद क्रिकेट की ओलंपिक में वापसी होगी। इससे पहले अन्तिम बार क्रिकेट का खेल सन 1900 में देखा गया था।
2028 लॉस एंजेलिस ओलंपिक में क्रिकेट को लेकर एक बड़ी खबर आई है। खबर ये है कि साल 2028 ओलंपिक के आयोजकों ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि खेलों के महाकुंभ में क्रिकेट की कितनी टीमें हिस्सा लेंगी। टी20 फॉर्मेट में होने वाले इस आयोजन में पुरुष और महिला क्रिकेट की केवल छह-छह टीमें ही ओलंपिक 2028 में भाग ले पाएंगी।
खबरों के अनुसार, अन्तरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति ने 2028 ओलंपिक में क्रिकेट के लिए नियम तैयार कर लिए हैं। अन्तरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति ने क्रिकेटर के लिए कुल 90 खिलाडिय़ों को क्वोटा तैयार किया गया है। इसी कारण इस ओलंपिक में केवल 6 ही टीम भाग ले पाएंगी। 2028 लॉस एंजेलिस ओलंपिक में हिस्सा लेने वाली हर टीम के स्क्वाड में 15 खिलाडिय़ों को रखा जाएगा।
PC: livehindustan
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें