- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। न्यूजीलैंड टीम के कप्तान केन विलियमसन के लिए आईपीएल 2023 शुभ नहीं रहा और अब भी परेशानी उनका पीछा नहीं छोड़ रही है। बता दें की कप्तान केन विलियमसन एक बार फिर से चोटिल हो गएए है और वो पाकिस्तान के खिलाफ जारी पांच मैचों की टी20 सीरीज से बाहर हो गए हैं।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच के दौरान केन विलियमसन को बल्लेबाजी करते हुए चोट का सामना करना पड़ा था। वे रिटायर्ड हर्ट होकर पवेलियन लौटे थे। उसके बाद वे ना तो बल्लेबाजी के लिए उतरे और ना ही उन्होंने फील्डिंग की थी।
लेकिन पांच मैचों की टी20 सीरीज के आखिरी तीन मैचों में केन विलियमसन नजर नहीं आएंगे। केन विलियमसन हैमस्ट्रिंग की एक माइनर इंजरी की वजह से सीरीज से बाहर हो गए हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो उनके इस चोट से उबरने में थोड़ा समय लगेगा।
PC- espncricinfo.com
खबर का अपडेट पाने के लिए हमारा वाटसएप चैनल फोलो करें।