NZ vs ENG: केन विलियम्सन ने अब टेस्ट क्रिकेट में बना डाला ये विश्व रिकॉर्ड, डॉन ब्रैडमैन सहित सभी दिग्गज छूटे पीछे

Hanuman | Monday, 16 Dec 2024 04:31:54 PM
NZ vs ENG: Kane Williamson has now made this world record in Test cricket, leaving behind all legends including Don Bradman

खेल डेस्क। न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान केन विलियम्सन ने टेस्ट क्रिकेट में इतिहास रच दिया है। इंग्लैंड टीम के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में केन विलियम्सन ने टेस्ट कॅरियर का का 33वां शतक जड़ा। इस पारी में वह 156 रन के निजी स्कोर पर आउट हुए।

इससे पहले मेजबान टीम ने दूसरी पारी में 347 रन का स्कोर खड़ा किया था। इस पारी के दम पर केन विलियम्सन ने टेस्ट क्रिकेट के 147 साल के इतिहास में एक नया रिकॉर्ड बनाया। इसके साथ ही वह  एक ही मैदान पर लगातार पांच शतक लगाने वाले दुनिया के बल्लेबाज बन गए हैं।

उन्होंने हैमिल्टन के इस मैदान पर इससे पहले 200 (बांग्लादेश, 2019),  4 और 104 (इंग्लैंड, 2019), 251 (वेस्टइंडीज, 2020), 43 और 133* (दक्षिण अफ्रीका, 2024) के खिलाफ रन बनाए थे। इन्होंने इस मामले में महेला जयावर्धन, डॉन ब्रैडमैन, माइकल क्लार्क, डेनिस, मार्टिन क्रो समेत सहित कई दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया है। इन सभी दिग्गजों ने एक ही मैदान पर लगातार 4 शतक लगाए थे।

PC: espncricinfo
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.