अब रॉयल्स की ओर से खेलेंगे Dinesh Karthik, ऐसा करने वाले बनेंगे पहले भारतीय क्रिकेटर

Hanuman | Wednesday, 07 Aug 2024 10:37:01 AM
Now Dinesh Karthik will play for the Royals, he will become the first Indian cricketer to do so

इंटरनेट डेस्क। भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी और विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक अब आईपीएल में खेलते हुए नजर नहीं आएंगे। उन्होंने इस भारतीय टूर्नामेंट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। हालांकि वह एक फिर से मैदान पर अपने बल्ले से जलवा दिखाते हुए नजर आएंगे।

अब उनका  विदेशी टी20 लीग में बल्ले से जलवा देखने को मिलेगा। उन्होंने अगले साल होने वाले दक्षिण अफ्रीका की फे्रंचाइजी आधारित एसए20 लीग के लिए एक टीम से करार कर लिया है। वह अब इस लीग की पार्ल रॉयल्स में शामिल हो गए हैं। अगले साल 9 जनवरी शुरू होने वाले इस टूर्नामेंट में कार्तिक रॉयल्य टीम की ओर से एक विदेश खिलाड़ी के रूप में हिस्सा बनेंगे। इसके साथ ही दिनेश कार्तिक के नाम एक बड़ी उपलब्धि दर्ज हो जाएगी। वह भारत की तरफ से एसए20 में खेलने वाले पहले खिलाड़ी होंगे। 

आईपीएल में छह टीमों की ओर से खेल चुके हैं दिनेश कार्तिक
 दिनेश कार्तिक टीम इंडिया की ओर से इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 180 मुकाबले खेले हैं। वह आईपीएल में भी अब आरसीबी में भी मेंटर के साथ बल्लेबाजी कोच की भूूमिका निभाएंगे। टी20 क्रिकेट में दिनेश कार्तिक कुल 401 मुकाबले खेल चुके हैं। वह आईपीएल में 6 टीमों का हिस्सा रहे हैं। बीसीसीआई की तरफ से केवल संन्यास ले चुके पुरुष खिलाडिय़ों को विदेशी टी20 लीग में खेलने की स्वीकृति दी है। 

पार्ल रॉयल्स टीम इस प्रकार है: दिनेश कार्तिक, डेविड मिलर, वेना मफाका, लुंगी एनगिडी, दायन गेलियन, ह्वेन ड्री प्रिटोरियस, ब्योर्न फोर्टेन, मिचेल वैन बुरेन, एंडिले फेहलुकवायो , केथ डुडगेयोन, नकाबा पीट और कोडी युसुफ।

PC: espncricinfo
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.