- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का नाम ही उनके फैंस के लिए कॉफी है। ऐसे में अब बीसीसीआई ने एक और बड़ा फैसला लिया है और वो ये की अब टीम इंडिया के दिग्गज कप्तान कप्तान एमएस धोनी की प्रतिष्ठित नंबर 7 जर्सी किसी अन्य भारतीय खिलाड़ी के लिए उपलब्ध नहीं होगी।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो धोनी के रिटायरमेंट के करीब 3 साल बाद बीसीसीआई ने यह फैसला किया है। खबरों की माने तो बीसीसीआई ने बताया कि धोनी ने अपने पूरे करियर में जो नंबर अपनी टीशर्ट पर पहना था, उसे रिटायर करने का फैसला किया गया है। इस तरह का सम्मान पाने वाले एकमात्र अन्य क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर हैं। साल 2017 में सचिन तेंदुलकर की सिग्नेचर नंबर 10 जर्सी को भी हमेशा के लिए रिटायर कर दिया गया था।
मीडिया रिपोटर्स की तो धोनी की प्रतिष्ठित नंबर 7 जर्सी अब किसी अन्य भारतीय क्रिकेटर द्वारा नहीं पहनी जाएगी। बतौर इंटरनेशनल क्रिकेटर के रूप में धोनी के रिटायरमेंट के तीन साल बाद उनके योगदान को ट्रिब्यूट देते हुए उनके द्वारा पहने गए नंबर को रिटायर करने का फैसला किया गया है।
PC- JANSATTA