MotoGP team ने भारत में पहली रेस से पूर्व बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट का जायजा लिया

varsha | Friday, 26 May 2023 04:19:34 PM
MotoGP team visits Buddh International Circuit ahead of first race in India

नयी दिल्ली। मोटो जीपी के वाणिज्यिक अधिकारधारी डोर्ना स्पोटर्स की 12 सदस्यीय टीम ने 22 से 24 सितंबर तक यहां होने वाली पहली रेस से पूर्व बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट का जायजा लिया ।

डोर्ना के इवेंट्स निदेशक नोरमा लुना की अगुवाई में टीम ने सर्किट के विभिन्न तकनीकी पहलुओं का मुआयना किया । इसके साथ ही प्रसारण सेट अप सुविधाओं और विश्व स्तरी आयोजन के लिये जरूरी अन्य पहलुओं को लेकर भी आकलन किया ।

भारत में इसके प्रमोटर फेयरस्ट्रीट स्पोटर्स के सीओओ पुष्करनाथ श्रीवास्तव ने कहा ,‘‘ अब रेस में 124 दिन से भी कम समय रह गया है । हमने रेस के प्रसारण, मार्केटिंग, ब्रांडिंग, प्रायोजन संबंधी कई अहम पहलुओं पर बात की ।’उन्होंने यह भी कहा कि मोटो जीपी की मेजबानी पर्यटन को बढावा देने का भी एक मौका है और डोर्ना टीम ने ताजमहल का भी दौरा किया।

Pc:जनता से रिश्ता



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.