- SHARE
-
खेल डेस्क। आईसीसी वनडे विश्व कप में पाकिस्तान के खराब प्रदर्शन के बाद बाबर आजम ने कप्तानी छोड़ दी है। बाबर की अगुवाई वाली पाकिस्तान टीम विश्व कप के 9 में से सिर्फ 4 लीग मैच जीत सकी और सेमीफाइनल में क्वालीफाई करने में असफल रही थी।
बाबर आजम के कप्तानी छोडऩे के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने पूर्व कप्तान मोहम्मद हफीज को बड़ी जिम्मेदारी दी है। अब मोहम्मद हफीज को पुरुष पाकिस्तान क्रिकेट का डायरेक्टर यानी निदेशक बना दिया गया है। पाकिस्तान क्रिकेट टीम में नई जिम्मेदारी मिलने के बाद मोहम्मद हफीज ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम का निदेशक बनकर सम्मानित महसूस कर रहा हूं।
बाबर आजम के कप्तानी छोडऩे के बाद तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी टी20 और शान मसूद को पाकिस्तानी टेस्ट टीम का कप्तान बना दिया गया है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की ओर से अभी तक वनडे टीम का कप्तान नियुक्त नहीं किया है।
PC: hindustantimes