- SHARE
-
खेल डेस्क। पूर्व भारतीय क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा ने एक बार फिर से मैदान पर अपने बल्ले से जलवा दिखाया है। लीजेंड लीग क्रिकेट में भीलवाड़ा किंग्स और मणिपाल टाइगर्स के बीच खुले गए मैच में रॉबिन उथप्पा ने तूफानी अर्धशतकीय पारी खेली।
मणिपाल टाइगर्स की ओर से खेलते हुए उथप्पा 51 की तूफानी पारी खेली। उनकी इस पारी के दम पर मणिपाल टाइगर्स ने 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 211 रन बनाए। मणिपाल की तरफ से वेस्टइंडीज के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज चैडविक वॉल्टन ने भी तूफानी शतक जड़ा। रॉबिन उथप्पा और चैडविक वाल्टन ने पहले विकेट के लिए 87 रन की साझेदारी की।
तेज खेलते हुए रॉबिन उथप्पा ने केवल 30 गेंदों पर ही 51 की पारी खेल दी। इस पारी में उन्होंने दो चौके और पांच छक्के लगाए। वहीं कैरेबियाई बल्लेबाज चैडविक वाल्टन ने अपनी पारी के दौरान 55 गेंद का सामना करते हुए 9 चौके और 6 छक्के लगाए। मणिपाल टाइगर्स ने ये मैच जीता।
PC: espncricinfo