- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। क्रिकेट वैसे तो अनिश्चताओं का खेल हैं यहां हर बॉल पर कुछ नया होता है। ऐसे में कई बार बड़े बड़े रिकॉर्ड टूटते हैं तो कभी बनते भी है। ऐसे में अन्तराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में अब सबसे तेज शतक लगाने का विश्व रिकॉर्ड बना है। ये रिकार्ड 22 साल के नामीबियाई बल्लेबाज जान निकोल लॉफ्टी-ईटन के नाम दर्ज हो गया है।
बता दें की जान निकोल लॉफ्टी-ईटन ने अब इस मामले में नेपाल के कुशल मल्ला का एक साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है। जान निकोल लॉफ्टी-ईटन ने नेपाल ट्राय नेशन टी20 इंटरनेशनल सीरीज में 36 गेंदों पर 101 रनों की शतकीय पारी खेली हैं।
इस पारी के दौरान उन्होंने 11 चौके और 8 छक्के लगाए है। उन्होंने केवल 33 गेंदों पर शतक पूरा किया। बता दें की निकोल ने नेपाली टीम के खिलाफ ही टी20 क्रिकेट का ये बड़ा कीर्तिमान स्थापित किया है। कुशल मल्ला ने 2023 में एशियन गेम्स के दौरान मंगोलिया के खिलाफ 34 गेंदों पर सबसे तेज अन्तरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में शतक लगाया था।
PC- abp news
खबर का अपडेट पाने के लिए हमारा वाटसएप चैनल फोलो करें।