- SHARE
-
खेल डेस्क। इंग्लैंड ने मुल्तान में खेले गए पहले टेस्ट मैच में पाकिस्तान को अन्तिम दिन पारी और 47 रनों से हराया। इस जीत के साथ ही इंग्लैंड ने तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। इस मैच में इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट ने अपनी दोहरी शतकीय पारी के दम पर कई रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं।
उन्होंने इस पारी के पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व महान बल्लेबाज डॉन ब्रैडमैन का रिकॉर्ड भी ध्वस्त किया है। उन्होंने अब टेस्ट जीत में सबसे ज्यादा शतक ठोकने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में डॉन ब्रैडमैन को पीछे छोड़ दिया है। जो रूट ने जीते हुए टेस्ट मैचों में 24 शतक जड़े हैं।
वहीं डॉन ब्रैडमैन ने जीते हुए मैचों में 23 शतक लगाए थे। इस मामले में जो रूट से आगे अब केवल ऑस्ट्रलिया के दो दिग्गज क्रिकेटर रिकी पोंटिंग और स्टीव स्मिथ ही आगे हैं। 30 शतक के साथ रिकी पोंटिंग पहले और स्टीव स्मिथ 25 शतकों के साथ दूसरे स्थान पर हैं।
PC: espncricinfo
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें