- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एशेज सीरीज का पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है। यह मैच अभी निर्णायक मोड़ पर नहीं पहुंचा है। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने 281 रन के लक्ष्य के जवाब में चौथे दिन का खेल समाप्त होने तक 3 विकेट के नुकसान पर 107 रन बना लिए हैं। साथ ही इस मैच में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने एक उपलब्धि भी हांसिल की है।
मीडिया रिपोटर्स के अनुसार जेम्स एंडरसन टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में अपनी सरजमीं पर 22 हजार से अधिक गेंदें फेंकने वाले इंग्लैंड के पहले गेंदबाज बन गए है। वहीं इस मामले में उनसे आगे श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन है। उन्होंने अपनी सरजमी पर 25,061 गेंदे डालने का रिकॉर्ड बनाया है।
वहीं भारत के पूर्व कप्तान अनिल कुंबले इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर है। उन्होंने 20792 गेंदें फेंकी है। शेन वार्न 19417 गेंदों के साथ चौथे नंबर पर है।
pc- espncricinfo.com