- SHARE
-
खेल डेस्क। भारतीय युवा बल्लेबाज इशान किशन के लिए आज का दिन बहुत ही विशेष है। उन्होंने आज ही के दिन यानी 10 दिसंबर को 2022 को अपने वनडे कॅरियर की सबसे बड़ी पारी खेली थी। इशान किशन ने आज ही के दिन वनडे क्रिकेट में अपना पहला दोहरा शतक लगाया था। उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में ये बड़ी उपलब्धि हासिल की थी। इस दोहरे शतक के साथ इशान ने कई रिकॉर्ड बना दिए थे। भारत का ये विकेटकीपर बल्लेबाज वनडे क्रिकेट में पहले ऐसे बल्लेबाज बना था,जिसने अपने पहले ही शतक को दोहरे शतक में तब्दील किया था। इसके साथ ही वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक जमाने वाले सबसे युवा बल्लेबाज बने। उन्होंने केवल 24 साल की उम्र में ही दोहरा शतक लगा दिया था।
भारतीय युवा बल्लेबाज इशान किशन ने बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में शिखर धवन के साथ ओपनिंग की थी। धवन तो जल्दी आउट हो गए थे। इसके बाद इस युवा बल्लेबाज ने विराट कोहली के साथ रिकॉर्ड बनाया। दोनों ने 290 रनों की साझेदारी की थी। ये एकदिवसीय क्रिकेट में बांग्लादेश के खिलाफ किसी भी विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी थी।
इशान किशन ने केवल 126 गेंदों पर पूरा कर लिया था अपना दोहरा शतक
इशान किशन ने इस पारी में 131 गेंदों पर 210 रनों की पारी खेली थी। इसमें उन्होंने 24 चौके और 10 छक्के लगाए थे। उन्होंने केवल 126 गेंदों पर अपना दोहरा शतक पूरा कर लिया था। यह एक दिवसीय क्रिकेट में सबसे तेज दोहर शतक है। इस मैच में विराट कोहली ने भी 113 रनों की पारी खेली थी। मैच में भारत ने आठ विकेट खोकर 409 रन बनाए थे। जवाब में बांग्लादेश टीम केवल 182 रन ही बना सकी थी।
PC: espncricinfo
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें