- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। क्रिकेट में कब क्या हो जाए किसी को पता नहीं है। ऐसे में किसी भी टीम के कभी भी छोटा नहीं आंकना चाहिए। ऐसा ही एक कारनामा कर दिखाया है ओमान की टीम ने। आपको बता दें की आईसीसी क्रिकेट वनडे विश्व कप अक्टूबर में होने वाला है और इसके लिए क्वालीफायर मैच खेले जा रहे है।
इस क्वालीफायर मैच में ओमान और आयरलैंड के बीच मुकाबला हुआ। इस मैच में ओमान ने आयरलैंड को 5 विकेट से हराकर इतिहास रच दिया। मीडिया रिपोटर्स की माने तो ओमान ने पहली बार वनडे क्रिकेट इतिहास में अपना सबसे बड़ा रन स्कोर चेज किया। इस मैच में ओमान ने आयरलैंड के खिलाफ 282 रन को स्कोर चेज किया।
आयरलैंड ने पहले खेलते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 281 रन बनाए वहीं इसके बाद ओमान ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 48.1 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 285 रन बना दिए। इस जीत के साथ ही टीम ने इतिहास रच दिया। ओमान ने वनडे क्रिकेट इतिहास अपना सबसे बड़ा स्कोर चेज किया।
pc- espncricinfo.com