- SHARE
-
खेल डेस्क। इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का उद्घाटन मुकाबला 22 मार्च को ईडन गार्डन्स पर केकेआर और आरसीबी के बीच खेला जाएगा। आईपीएल में अभी तक कई रिकॉर्ड बन चुके हैं। इसमें से कई इस बार टूट सकते हैं। आज हम आपको आईपीएल में सर्वाधिक अर्धशतक लगाने वाले पांच क्रिकेटरों के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं। इस मामले में अभी रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर के नाम दर्ज है। दूसरे स्थान पर विराट कोहली हैं।
डेविड वार्नर: दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेल चुके बाएं हाथ बल्लेबाज डेविड वार्नर ने आईपीएल में सर्वाधिक अर्धशतक लगाए हैं। उन्होंने 184 मैचों में 62 अर्धशतक लगाए हैं।
विराट कोहली: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के पूर्व कप्तान विराट कोहली आईपीएल के 252 मैचों में 55 अर्धशतक लगाए हैं। अब उनके पास डेविड वार्नर का रिकॉर्ड तोडऩे का मौका होगा।
शिखर धवन: लिस्ट में तीसरा नाम शिखर धवन का है, जो आईपीएल से संन्यास ले चुके हैं। उन्होंनें इस भारतीय टूर्नामेंट के 222 मैचों में 51 अर्धशतक लगाए हैं।
रोहित शर्मा: मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान ने रोहित शर्मा इस लिस्ट में चौथे नम्बर वर है। वह आईपीएल के 257 मैचों में 43 अर्धशतक लगा चुके हैं।
एबी डिविलियर्स: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के पूर्व स्टार क्रिकेटर एबी डिविलियर्स ने इस लिस्ट में पांचवें स्थान पर है। उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग 184 मैचों में 40 हाफ सेंचुरी जड़ी हैं। दक्षिण अफ्रीका का ये पूर्व कप्तान आईपीएल से संन्यास ले चुका है।
PC:espncricinfo
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें