- SHARE
-
खेल डेस्क। इंडियन प्रीमियर लीग में अभी तक बल्लेबाजों का जलवा देखने को मिलेगा। आईपीएल मेें भले ही विराट कोहली के नाम सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज हो, लेकिन एक रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर के नाम दर्ज है।
इस प्रकार की उपलब्धि क्रिस गेल, रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे दिगगजों की पहुंच से अभी तक दूर ही रही है। आपको बात दें कि डेविड वार्नर के नाम आईपीएल में सर्वाधिक ऑरेंज कैप जीतने का रिकॉर्ड दर्ज है। उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से 2015 से 2019 के बीच तीन बार ऑरेंज कैप जीती है। टूर्नामेंट में इतनी बार ऑरेंज कैप वार्नर के अलावा कोई भी क्रिकेटर नहीं जीत सका है।
आरसीबी के पूर्व कप्तान विराट कोहली दो बार ये उपलब्धि हासिल कर चुके हैं। उन्होंने साल 2016 में 973 रन बनाकर और 2024 में 741 रन बनाकर दो बार यह सम्मान हासिल किया। अब विराट कोहली के पास डेविड वार्नर के इस रिकॉर्ड की बराबरी करने का मौका होगा।
PC: espncricinfo
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें