- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 का आगाज 22 मार्च से होने जा रहा है। खिताब जीतने के लिए सभी दस टीमों ने अपनी ओर से तैयारियां शुरू कर दी है। इस टूर्नामेंट का फाइनल 25 मई 2025 को खेला जाएगा। आईपीएल के आगामी संस्करण का उद्घाटन मुकाबला डिफेंडिंग चैंपियंस केकेआर और आरसीबी के बीच खेला जाएगा।
पहले ही मैच में भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली का जलवा क्रिकेट प्रशंसकों को देखने को मिलेगा। टूर्नामेंट के लिए नौ टीमों के कप्तानों का नाम तय हो चुका है। आज हम आपको टूर्नामेंट में इन नौ टीमों के कप्तानों के बारे में जानकारी देेने जा रहे हैं। इस बार केकेआर की कप्तानी अंजिक्य रहाणे और आरसीबी की कप्तानी रजत पाटीदार करेंगे।
सनराइजर्स हैदराबाद की कप्तानी पैट कमिंस, राजस्थान रॉयल्स की संजू सैमसन, चेन्नई सुपर किंग्स की ऋतुराज गायकवाड़, मुबई इंडियंस की हार्दिक पांड्या, एलएसजी की ऋषभ पंत, जीटी की शुभमन गिल और पंजाब की कप्तानी श्रेयस अय्यर करेंगे। अभी तक दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान के नाम का ऐलान नहीं हुआ है।
PC: olympics
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें