- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। इंडियन प्रीमियर लीग के आगामी संस्करण की तैयारियां टीमों की ओर से शुरू हो चुकी हैं। आईपीएल 2025 के लिए दस टीमों ने कुल 46 खिलाडिय़ों को रिटेन किया। एमएस धोनी और रोहित शर्मा एक बार फिर से अपनी पुरानी टीमों की ओर से खेलते हुए नजर आएंगे। दोनों ही स्टार क्रिकेटरों को एक बार फिर रिटेन किया गया है। वहीं केएल राहुल, ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर जैसे स्टार क्रिकेटर रिटेन नहीं हुए हैं। ये सभी ऑक्शन में उतरते दिखेंगे।
इंडियन प्रीमियर लीग के आगामी संस्करण में एक या दो नहीं, बल्कि 10 में से पांच टीमों के कप्तान बदले हुए नजर आएंगे। उनकी पुरानी फे्रंचाइजी की ओर से इन्हें रिटेन नहीं किया गया है। दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने कप्तान ऋषभ पंत को रिलीज कर दिया। उनका दिल्ली के साथ नौ साल का संबंध समाप्त हो गया है। वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स ने श्रेयस अय्यर रिटेन नहीं किया है। केकेआर द्वारा उन्हें रिलीज किया जाना एक चौंकाने वाला कदम है। उन्हीं की कप्तानी में केकेआर 10 साल का सूखा खत्म करते हुए आईपीएल 2024 का खिताब जीता था।
केएल राहुल भी उतरेंगे ऑक्शन में
लखनऊ की टीम ने केएल राहुल को रिलीज कर उन्हें ऑक्शन में उतरने का मौका दिया है। आरसीबी ने भी अपने कप्तान फाफ डुप्लेसिस को रिलीज कर दिया है। दक्षिण अफ्रीका के पूर्व फाफ डुप्लेसिस ने इस टीम की 2022 से 2024 तक कप्तानी की है। वहीं पंजाब किंग्स ने इंग्लैंड के ऑलराउंडर सैम करन को भी रिलीज कर दिया है। उन्होंने गत सीजन में टीम की कमान संभाली थी। अब देखने वाली बात होगी कि इस टीमों की कप्तानी किन खिलाडिय़ों को मिलती है।
PC: indianexpress
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें