- SHARE
-
खेल डेस्क। इंडियन प्रीमियर लीग के आगामी संस्करण का मेगा ऑक्शन 24 और 25 नवंबर को जेद्दा में होने वाला है। इस मेगा ऑक्शन के लिए 1574 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। इनमें से 574 खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया गया है। इस नीलामी में भारत सहित दुनिया के कई क्रिकेटरों पर मोटी बोली लगने की पूरी उम्मीद है। इस बार के मेगा ऑक्शन के लिए एक 13 साल के क्रिकेटर को भी शामिल किया गया है। वही एक 42 साल के दिग्गज पर भी बोली लग सकती है। आईपीएल की इस नीलामी में वैभव सूर्यवंशी पर भी भी बोली लग सकती है, जिनकी उम्र अभी केवल 13 साल ही है। वह साल मेगा ऑक्शन में सबसे युवा खिलाड़ी के तौर पर शामिल होंगे।
वैभव सूर्यवंशी बिहार की ओर से खेल चुके हैं पांच फर्स्ट क्लास मैच
बिहार के इस ऑलराउंडर का जन्म 27 मार्च 2011 को हुआ था। वैभव सूर्यवंशी बिहार की ओर से पांच फर्स्ट क्लास मैच खेल चुके हैं।हालांकि, टी20 अनुभव की कमी के कारण उन पर बोली लगनी की उम्मीद कम है। बिहार का ये युवा क्रिकेटर सितंबर 2024 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो चार दिवसीय रेड-बॉल क्रिकेट मैच खेलने वाली भारत अंडर-19 टीम का भी हिस्सा रह चुका है। वह शानदार शतक लगाकर चर्चा में रह चुका है।
जेम्स एंडरसन भी होंगे हिस्सा
वहीं इंग्लैंड के अनुभवी जेम्स एंडरसन मेगा ऑक्शन में सबसे उम्रदराज खिलाड़ी के तौर पर जगह मिली है। उनकी उम्र 42 साल से अधिक है। उन्होंने अन्तिम बार अगस्त 2014 में अपने कॅरियर का एक टी20 मैच खेला था।
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें