- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। भले ही पांच बार की विजेता मुंबई इंडियंस को आईपीएल 2025 में शुक्रवार को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा हो, लेकिन मैच में कप्तान हार्दिक पांड्या ने अपने नाम एक बड़ी उपलब्धि दर्ज करवा ली है।
मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने मैच में शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर गेंदबाजी मेें 36 रन देकर 5 विकेट हासिल किए। इसके साथ ही हार्दिक पांड्या आईपीएल के इतिहास में ऐसे पहले कप्तान कप्तान बन गए हैं, जिन्होंने 5 विकेट हॉल लिया है। हार्दिक पांड्या की शानदार गेंदबाज के दम पर मुंबई इंडियंस ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 203 के स्कोर पर रोक दिया।
एक समय लग रहा था कि लखनऊ की टीम ढाई सौ रन का आंकड़ा पार कर सकती है। इस मैच में मुंबई इंडियंस को 12 रन से हार का सामना करना पड़ा है। मैच में मुंबई इंडियंस निर्धारित ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर केवल 191 रन ही बना सकी। मैच में सूर्यकुमार यादव ने 67 रन का योगदान दिया।
PC: espncricinfo
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें