- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। आईपीएल 2024 को लेकर तैयारिया शुरू हो गई है, ट्रेड विंडो खत्म होने के साथ ही अब ऑक्शन का इंतजार शुरू हो गया है। बता दें की आईपीएल का ऑक्शन 19 दिसंबर को होना है। ऐसे में इस महीने के आखिर तक सभी टीमों की तस्वीर साफ हो जाएगी। हालांकि, आईपीएल के शेड्यूल को लेकर लंबा इंतजार करना पड़ सकता है।
इसका कारण भी सामने आया है और साथ ही यह भी सवाल उठ रहा है की इस बार का आईपीएल भारत में होगा या नहीं। बता दें की साल 2024 में लोकसभा चुनाव होने हैं और ऐसे में आईपीएल और लोकसभा चुनाव का समय एक हो सकता है, आईपीएल हर साल मार्च से मई के बीच ही होता है और लोकसभा चुनाव की वोटिंग भी इसी दौरान होनी है।
ऐसे में आईपीएल बाहर हो सकता है। बता दें की साल 2014 में लोकसभा चुनाव के दौरान सुरक्षा के मद्देनजर आईपीएल को देश से बाहर कराना पड़ा था। लेकिन 2019 में चुनाव के साथ ही आईपीएल भी आयोजित किया गया था। ऐसे में अब इंतजार यहीं है की आईपीएल भारत में होगा या फिर होगा।
pc- abp news