IPL 2024: पांच साल के लिए TATA की हुई IPL स्पॉन्सरशिप, हर साल BCCI को मिलेंगे अरबो रुपए

Shivkishore | Saturday, 20 Jan 2024 12:48:15 PM
IPL 2024: Tata's IPL sponsorship for five years, BCCI will get billions of rupees every year

इंटरनेट डेस्क। आईपीएल 2024 का आगाज अप्रैल में हो सकता है, लेकिन इसके पहले एक बड़ी खबर है और वो ये की इंडियन प्रीमियर लीग के टाटा ग्रुप ने 2028 तक टाइटल राइट्स रिटेन कर लिए और ये एक बड़ी खबर है। इसका फायदा बीसीसीआई को भी हांेगा। मीडिया रिपोटर्स की माने तो इस समझौते में प्रति सीजन 500 करोड़ रुपये का योगदान टाटा ग्रुप करेगा। 

मीडिया रिपोटर्स की माने तो इन्वटिेशन टू टेंडर डॉक्युमेंट के नियमों के अनुसार, टाटा आईपीएल के टाइट्ल राइट्स अपने पास ही रिटेन कर सकता था। टाटा ग्रुप ने 2500 करोड़ रुपये के वैल्यूएशन के लिए आदित्य बिड़ला ग्रुप द्वारा किए गए ऑफर की बराबरी की।  इसके बाद बीसीसीआई ने टाटा समूह को टाइटल राइट्स सौंपने का निर्णय लिया। 

मीडिया रिपोटर्स की माने तो आईपीएल 2024 सीजन में कुल मिलाकर 74 लीग मैच खेले जाएंगे, जबकि बीसीसीआई 2025 और 2026 में लीग गेम्स की संख्या बढ़ाकर 84 और 2027 में 94 कर सकता है। 

PC- zee business

खबर का अपडेट पाने के लिए हमारा वाटसएप चैनल फोलो करें।



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.