- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें संस्करण के एलिमिनेटर मुकाबले में बुधवार को राजस्थान रॉयल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को चार विकेट से हराकर क्वालिफायर-दो में जगह बना ली है। रियान पराग ने 26 गेंद में दो चौके और दो छक्के की मदद से 36 रन बनाकर राजस्थान की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने इस पारी के माध्यम से अपने नाम बड़ी उपलब्धि दर्ज करवा ली है।
उन्होंने अब राजस्थान रॉयल्स की ओर से एक आईपीएल संस्करण में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में टीम के पूर्व कप्तान अजिंक्य रहाणे को पीछे छोड़ दिया है। आईपीएल के 17वें सीजन में रियान पराग 567 रन बना चुके हैं।
जबकि अजिंक्य रहाणे ने साल 2012 में 560 रन बनाए थे। इस मामले में रिकॉर्ड जोस बटलर के नाम दर्ज है, जिन्होंने आईपीएल 2022 में 863 रन बनाए थे। यशस्वी जायसवाल ने पिछले संस्करण में 625 रन बनाए थे। अब रियान पराग इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर आ गए हैं।
PC:espncricinfo
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें