- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। देश में इस समय वनडे वर्ल्ड कप खेला जा रहा है, लेकिन इस बीच आज आईपीएल को लेकर भी एक बड़ी खबर सामने आई है और वो ये की आईपीएल की सबसे सफल टीमों में शुमार मुंबई इंडियंस को अपना नया गेंदबाज कोच मिल गया है। बता दें की नए कोच के नाम का ऐलान भी हो चुका है जो शेन बॉन्ड की जगह लेंगा।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो श्रीलंका के पूर्व दिग्गज लसिथ मलिंगा को मुंबई इंडियंस ने अपना नया तेज गेंदबाजी कोच नियुक्त किया है। इस फ्रेंचाइजी के सबसे सफल गेंदबाजों में शामिल मलिंगा न्यूजीलैंड के पूर्व तेज गेंदबाज शेन बॉन्ड की जगह लेंगे।
बताया जा रहा है की मलिंगा आगामी सीजन से पहले मार्क बाउचर की अगुआई वाले कोचिंग दल से जुड़ेंगे। इसमें मुंबई इंडियंस टीम के उनके पूर्व साथी कायरन पोलार्ड बल्लेबाजी कोच के रूप में पहले से ही शामिल हैं। बता दें की मलिंगा मुंबई इंडियंस के साथ खिलाड़ी के तौर पर 11 सीजन तक खेल चुके है।
pc- cricketaddictor.com