- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। इंडियन प्रीमियर लीग 2024 की शुरुआत 22 मार्च से होने जा रही है। लेकिन इसके पहले केएल राहुल की टीम में एक बड़ा बदलाव देखने को मिला है। ये बदलाव हुआ है उपकप्तान के तौर पर। जी हां लखनऊ सुपर जायंट्स टीम ने एक बड़ा बदलाव करते हुए अपने नए उपकप्तान के नाम का ऐलान कर दिया है। टीम ने अब ये जिम्मेदारी वेस्टइंडीज के धाकड़ बल्लेबाज निकोलस पूरन को नए सीजन के लिए दी है।
बता दें की लखनऊ सुपर जायंट्स टीम ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर इसकी जानकारी दी है। लखनऊ सुपर जायंट्स टीम ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट शेयर कर इसकी जानकारी दी। इस पोस्ट में एक फोटो शेयर की गई है, जिसमें निकोलस पूरन और केएल राहुल पूरन के नाम की लिखी जर्सी को पकड़े नजर आ रहे हैं।
इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, केएल राहुल(कप्तान), निकोलस पूरन (उपकप्तान) यह सीजन पहले से ही स्पेशल लग रहा है। बता दें की क्रुणाल पांड्या को उपकप्तानी से हटा दिया गया है। पिछले सीजन में कई मौकों पर हार्दिक पांड्या के भाई क्रुणाल पांड्या लखनऊ सुपर जायंट्स की कप्तानी करते नजर आए थे।
pc- espncricinfo.com
खबर का अपडेट पाने के लिए हमारा वाटसएप चैनल फोलो करें।