- SHARE
-
खेल डेस्क। आईपीएल 2023 के 44वें मैच में गुजरात टाइटंस को अपने घरेलू अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ हार का सामना करना। हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस छोटा लक्ष्य भी हासिल नहीं कर सकी। इस मैच में गुजरात के विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा ने मोहम्मद शमी की गेंद पर मनीष पांडे का शानदार कैच लपककर एक बेहद खास उपलब्धि अपने नाम दर्ज करवाई।
ऋद्धिमान साहा का ये आईपीएल में 100वां शिकार था। इसके साथ ही वह आईपीएल में ये उपलब्धि हासिल करने वाले तीसरे विकेटकीपर बने। चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान एमएस धोनी और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के विकेटकीपर दिनेश कार्तिक पहले ही इस प्रकार की उपलब्धि हासिल कर चुके हैं।
इंडियन प्रीमियर लीग में महेन्द्र सिंह धोनी ने 178 शिकार किए हैं। वहीं आरसीबी के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक अब तक 169 शिकार कर चुके हैं। इस प्रकार साहा ने धोनी और कार्तिक के विशेष क्लब में जगह बना ली है।
PC: espncricinfo