- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। आईपीएल के 16वें संस्करण की शुरूआत 31 मार्च से होने जा रही है। इसकों लेकर क्रिकेट प्रेमियों में तो खुशी का माहोल है ही साथ ही खिलाड़ी इस लीग का बेसबरी से इंतजार कर रहे है। 31 मार्च से शुरू हो रहे आईपीएल सीजन का फाइनल 28 मई को खेला जाएगा। ऐसे में कई खिलाड़ियों के नाम कई रिकॉर्ड भी दर्ज होंगे।
ऐसे में आपकों बता दे की इस आईपीएल में एक खिलाड़ी ऐसा भी है जो अपने नाम इतिहास करने से महज कुछ ही कदम दूर है। अगर वो ऐसा कर देते है तो उनके नाम भी एक रिकॉर्ड दर्ज हो जाएगा। जी हां और वो खिलाड़ी है राजस्थान रॉयल्स की तरफ से इस सीजन में खेलने वाले युजवेंद्र चहल।
जानकारी के अनुसार आईपीएल में चहल लसिथ मलिंगा का एक रिकॉर्ड तोड़ सकते है। जानकारी के अनुसार आईपीएल 2009 से 2019 तक मुंबई इंडियंस की तरफ से लसिथ मलिंगा खेले और उनके नाम आईपीएल में कुल 170 विकेट हैं। ऐसे में चहल उनके विकेटों के रिकॉर्ड तोड़ने से बस 5 विकेट दूर हैं। ऐसे में चहल अगर इस आईपीएल में पांच विकेट ले लेते है तो वो अपने नाम एक रिकॉर्ड कर लेंगे।