- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। आईपीएल का खुमार हर किसी के सिर चढ़कर बोलता है और हर किसी को पसंद भी होता है, लेकिन कई बार आपके पसंद की टीम के खिलाड़ी आखिरी मूवमेंट में जाकर मैच नहीं खेलते है तो आपका दिल टूट जाता है। ऐसा ही हुआ है सीएसके के एक खिलाड़ी के साथ में जो अब चोट के कारण आईपीएल नहीं खेल पाएगा।
जी हा सीएसके ने हाल ही हुई नीलामी में न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज काइल जेमिसन को खरीदा था, लेकिन कमर की सर्जरी के कारण अब वो तीन से चार महीने तक क्रिकेट से दूर रहेंगे। जेमिसन को पिछले महीने कमर में चोट लगी थी। जानकारी के अनुसार डॉक्टरों ने जेमिसन का एमआरआई कराया, जिसके बाद डॉक्टरों ने सर्जरी कराने की बात कही थी।
ऐसे में जेमिसन पीठ की चोट के चलते 31 मार्च से शुरू होने वाली आईपीएल में हिस्सा नहीं ले सकेंगे। जेमिसन को आईपीएल के वर्तमान सत्र से में सीएसके ने 1 करोड़ रुपए में खरीदा था।