- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। 31 मार्च से आईपीएल की शुरूआत होने जा रही है और उसके साथ ही इस लीग में हर किसी खिलाड़ी का सपना रहता है की वो भी इसमें खेले। लेकिन आज हम इस खबर में खिलाड़ी से ज्यादा उनकी बहन की चर्चा करेंगे और वो भी इसलिए की वो बतौर चीयरलीडर्स आईपीएल में काम कर चुकी है।
जी हा हम बात कर रहे है साउथ अफ्रीका के स्टार क्रिकेटर जैक कालिस की बहन जैनी कालिस के बारे में जो बतौर चीयरलीडर्स आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए चीयरलीडिंग कर चुकी है। जानकारी के अनुसार जैक कालिस की बहन ने 2009 में आईपीएल में काम करना शुरू किया था। इस दौरान ही जैक कालिस भी चर्चा में आ गए थे।
2009 में जैनी कालिस चीयरलीडर के रूप में भारत आई थीं। जानकारी के अनुसार जैनी कालिस पेशे से तो फिजियोथेरेपिस्ट हैं और लंदन में रहती हैं। वह अब चीयरलीडिंग छोड़ चुकी हैं। आपकों बता दें की जैक कालिस ने टेस्ट करियर में 166 मैच में 13289 रन बनाए हैं। वहीं वनडे करियर में उन्होंने 328 मैच खेलकर 11579 रन बनाए हैं।