- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। आईपीएल 2023 का आगाज 31 मार्च 2023 से होने जा रहा है। आईपीएल का पूरा कार्यक्रम जारी हो चुका है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की ओर से टाटा इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के कार्यक्रम का ऐलान कर दिया गया है। इस कार्यक्रम के जारी होने के साथ ही आईपीएल के दीवानों का खुशी का ठिकाना नहीं है। लगभग दो महीने तक आईपीएल के मैच खेले जाएंगे।
खबरों के अनुसार टूर्नामेंट के कुल 70 लीग चरण के मैच 52 दिनों के दौरान 12 जगहों पर खेले जाएंगे। आपकों बता दें की आईपीएल के 16वें संस्करण का पहला मुकाबला 31 मार्च को गुजरात टाइटन्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। जानकारी के अनुसार आईपीएल 2023 के 16वें संस्करण में कुल 18 डबल हेडर होंगे। यह सभी डबल हेडर शनिवार और रविवार को खेले जाएंगे।
जानते है आईपीएल 2023 के ग्रुप
ग्रुप-एः मुंबई इंडियंस, कोलकाता नाइट राइडर्स, लखनऊ सुपर जायंट्स, राजस्थान रॉयल्स, दिल्ली कैपिटल्स
ग्रुप-बीः चेन्नई सुपर किंग्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, गुजरात टाइटन्स, पंजाब किंग्स, सनराइजर्स हैदराबाद