- SHARE
-
खेल डेस्क। इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें संस्करण का 46वां मैच आज पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा। इस मैच में पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन के पास अपने नाम एक बड़ी उपलब्धि दर्ज करवाने का मौका होगा। अगर आज के मैच में शिखर धवन पांच छक्के लगाने में सफल हो जाते तो उनके आईपीएल करियर के 150 छक्के पूरे हो जाएंगे।
सलामी बल्लेबाज शिखर धवन अभी तक आईपीएल के 212 मैचों की 211 पारियों में 6506 रन बना चुके हैं। इस दौरान उन्होंने अपने आईपीएल करियर में 734 चौके और 145 छक्के लगाए हैं। वह आईपीएल में दो शतक भी लगा चुके हैं।
आज का मैच मोहाली में खेला जाएगा, जो पंजाब का होम ग्राउंड भी है। आईपीएल में अभी तक मुंबई और पंजाब के बीच बराबर की टक्कर देखने को मिली है। दोनों टीमों के बीच अब तक 30 मैच खेले गए हैं, जिनमें दोनोंं ही टीमें 15-15 मैच जीत चुकी है।
PC: espncricinfo