IPL 2023: धीमी ओवर गति के लिये राणा पर 24 लाख रुपये जुर्माना

varsha | Monday, 15 May 2023 01:42:30 PM
IPL 2023: Rana fined Rs 24 lakh for slow over rate

चेन्नई। कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान नितिश राणा पर चेन्नई सुपर किग्स के खिलाफ आईपीएल के मैच में धीमी ओवरगति के लिये 24 लाख रूपये जुर्माना लगाया गया है ।

आईपीएल ने एक बयान में कहा ,'' इस सत्र में धीमी ओवरगति को लेकर टीम का यह दूसरा अपराध है लिहाजा राणा पर 24 लाख रूपये और अंतिम एकादश के हर सदस्य पर छह लाख रूपये या मैच फीस का 25 प्रतिशत (जो भी कम हो) जुर्माना लगाया गया।

केकेआर ने छह विकेट से जीत दर्ज की और प्लेआफ की दौड़ में बनी हुई है। 

Pc:The Quint



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.