- SHARE
-
खेल डेस्क। महेन्द्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स ने एक बार फिर से आईपीएल के फाइनल में प्रवेश कर लिया है। सीएसके ने आईपीएल के 16वें सीजन के पहले क्वालीफायर में हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस को शिकस्त देकर रिकॉर्ड दसवीं बार ये उपलब्धि हासिल की है।
चेन्नई सुपर किंग्स अभी तक चार बार खिताब जीतने में सफल रही है। जबकि इस टीम को आईपीएल के पांच फाइनल में हार का सामना करना पड़ा है। वह इस बार आईपीएल में अपना 14वां सीजन खेल रही है।
धोनी की कप्तानी में चेन्नई ने आईपीएल के पहले संस्कण यानी साल 2008 में पहली बार फाइनल में जगह बनाने में सफल रही थी। हालांकि खिताबी मुकाबले में उसे ऑस्ट्रेलिया के पूर्व महान स्पिन गेंदबाज शेन वार्न की कप्तानी वाली राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ शिकस्त झेलनी पड़ी थी।
अब चेन्नई के पास मुंबई के सर्वाधिक आईपीएल खिताब जीतने के रिकॉर्ड की बराबरी करने का मौका होगा। रोहित शर्मा की कप्तानी में मुंबई पांच बार आईपीएल खिताब जीत चुकी है।
PC: espncricinfo