- SHARE
-
खेल डेस्क। इंडियन प्रीमियर लीग के 43वें मैच में भले ही लखनऊ सुपर जायंट्स को आरसीबी से हार का सामना करना पड़ा हो, लेकिन टीम के स्पिन गेंदबाज अमित मिश्रा ने शानदार गेंदबाजी कर अपने नाम बड़ी उपलब्धि दर्ज करवाई है।
अमित मिश्रा ने मैच में दो विकेट झटके। मैच में पहला विकेट लेते ही उन्होंने तीन दिग्गज गेंदबाजों को पीछे छोड़ दिया। आरसीबी के खिलाफ खेले गए इस मैच में पहला विकेट हासिल कर अमित मिश्रा आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तीसरे गेेेंदबाज बन गए।
एलएसजी के अमित मिश्रा अभी तक आईपीएल के 160 मैचों 172 विकेट हासिल कर चुके हैं। उनका बेस्ट प्रदर्शन 5/17 रहा है।
आरसीबी के खिलाफ मैच में पहला विकेट लेते ही अमित मिश्रा ने आईपीएल में विकेट लेने के मामले में लसिथ मलिंगा, रविचंद्रन अश्विन और पीयूष चावला को पीछे छोड़ दिया है।
ये तीनों गेंदबाज आईपीएल में 170-170 विकेट अपने नाम कर चुके हैं। अब आईपीएल में अमित मिश्रा से ज्यादा विकेट केवल युजवेंद्र चहल और ड्वेन ब्रावो के ही हैं। युजवेंद्र चहल आईपीएल में 178 और ब्रावो ने 183 विकेट झटके हैं।
PC: espncricinfo