- SHARE
-
खेल डेस्क। इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें संस्करण में चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से शानदार प्रदर्शन कर अजिंक्य रहाणे एक बार फिर से सुर्खियों में आ गए हैं। आईपीएल में किए गए अच्छे प्रदर्शन के दम पर उन्होंने एक बार फिर से भारतीय टेस्ट टीम में जगह बना ली है। उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जाने वाले विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल के लिए टीम इंडिया में जगह मिली है।
अजिंक्य रहाणे के पास आज जयपुर में अपनी पुरानी टीम राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ एक बड़ी उपलब्धि हासिल करने का मौका होगा। इस मैच में एक चौका लगाते ही वह ये उपलब्धि हासिल कर लेंगे। इसके साथ ही उनके आईपीएल में 450 चौके पूरे हो जाएंगे।
अजिंक्य रहाणे अभी तक आईपीएल के 163 मैचों की 153 पारियों में 4283 रन बना चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 449 चौके और 91 छक्के लगाए हैं। वह आईपीएल में दो शतक भी लगा चुके हैं। गौरतलब है कि अजिंक्य रहाणे आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी भी कर चुके हैं।
(क्रेडिट फोटो: espncricinfo)