- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे है दूसरे टेस्ट मैच में भारत ने पहले दिन का खेल समाप्त होने तक 288 रन बना लिए। साथ ही इस मैच को खेलने के लिए मैदान पर उतरते ही विराट कोहली 500 इंटरनेशन मैच खेलने वाले भारत के चौथे बल्ले बल्लेबाज भी बन गए है।
इस मैच में विराट कोहली ने अर्धशतक लगाते ही एक रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है। इस समय विराट कोहली मैदान पर मौजूद है और उन्होंने 88 रन बना लिए है। अब दूसरे दिन का खेल शुरू होने के साथ ही वह दोबारा खेलना शुरू करेंगे।
आपको बता दें की कोहली ने अपने 500वें इंटरनेशनल मैच में ऐसा कारनामा कर दिया, जो रिकी पोंटिंग और महेंद्र सिंह धोनी जैसे दिग्गज भी नहीं कर पाए। कोहली 500वें मैच में अर्धशतक लगाने वाले विश्व के पहले खिलाड़ी बन गए हैं। कोहली 500वें मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में धोनी-पोंटिंग को भी पीछे छोड़ चुके है।
PC- espncricinfo.com