- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। टीम इंडिया के लिए टेस्ट में डेब्यू कर पहले ही मैच में यशस्वी जायसवाल ने धमाका कर दिया है। इससे यह तो तय हो गया है की इस खिलाड़ी का मुकाबला करना अब अन्य टीमों के लिए मुश्किल होगा। जायसवाल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ डोमनिका में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में धमाकेदार अंदाज में शतक ठोककर इतिहास रच दिया है।
यशस्वी जायसवाल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में 350 गेंदों पर 143 रन बना लिए है और वो अभी भी क्रीज पर मौजूद हैं। यशस्वी जायसवाल ने अपनी पारी में 14 चौके लगाए हैं। अगर जायसवाल आज का दिन खेलते है तो वो दोहरा शतक भी लगा सकते है।
जायसवाल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ शतक ठोककर एक महारिकॉर्ड बना दिया है। यशस्वी जायसवाल भारत के बाहर डेब्यू मैच में बतौर ओपनर शतक जड़ने वाले पहले भारतीय बन गए हैं। आपको बता दें की भारत क लिए दिग्गज ओपनर सुनील गावस्कर और वीरेंद्र सहवाग भी अपने पूरे करियर में ये काम नहीं कर पाए है।
pc- espncricinfo.com