- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो टेस्ट मैच की सीरीज समाप्त होने के साथ ही आज से वनडे सीरीज का आगाज होने जा रहा है। वनडे सीरीज में दोनों टीमों के बीच तीन मैच खेले जाएंगे। टेस्ट सीरीज हारने के बाद वेस्टइंडीज वनडे सीरीज जितना चाहेगी। हालांकि पिछले 17 सालों से वेस्टइंडीज भारत से वनडे सीरीज नहीं जीत सकी है।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो वेस्टइंडीज का वनडे सीरीज में भारत के खिलाफ 17 सालों से प्रदर्शन सही नहीं है। 17 सालों में वेस्टइंडीज कोई भी द्विपक्षीय वनडे सीरीज नहीं जीत सका है। भारतीय टीम ने 1994 में पहली वनडे सीरीज जीती थी। वेस्टइंडीज ने आखिरी बार टीम इंडिया को मई 2006 में हराया था। उसके बाद से लगातार भारतीय टीम ने 12 वनडे सीरीज में वेस्टइंडीज को हराया है।
भारत-विंडीज के बीच वनडे सीरीज का हेड-टु-हेड
कुल वनडे सीरीज- 23
भारत जीता- 15
वेस्टइंडीज जीता- 8
भारत-विंडीज के बीच वनडे मैचों में हेड-टु-हेड
कुल वनडे मैच- 139
भारत जीता- 70
वेस्टइंडीज जीता- 63
टाई- 2
बेनतीजा- 4
PC- cricfit.com,siasat.com,sportzcraazy.com