- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। भारत और वेस्टइंडीज के बीच 12 जुलाई से दो टेस्ट मैचों की सीरीज शुरू होने जा रही है। इस दौरे के दौरान भारत को वेस्टइंडीज में 2 टेस्ट, 3 वनडे और पांच टी20 मुकाबले खेलने है। पहला टेस्ट में 12 से 16 जुलाई तक डोमिनिका के विंडसर पार्क में खेला जाएगा।
इस मैच के लिए वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने भारत के खिलाफ आगामी दो मैच की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले के लिए स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है। इस स्क्वॉड में बोर्ड ने 13 खिलाड़ियों के साथ दो ट्रेवलिंग रिजर्व भी चुने हैं। इसी सीरीज से भारत और वेस्टइंडीज दोनों टीमें अपने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तीसरे संस्करण की शुरुआत करेगी।
वेस्टइंडीज का स्क्वॉड
क्रैग ब्रैथवेट (कप्तान), जर्मेन ब्लैकवुड (उप कप्तान), एलिक अथानाज़, टेगेनारिन चंद्रपॉल, रहकीम कॉर्नवाल, जोशुआ दा सिल्वा, शैनन गेब्रियल, जेसन होल्डर, अल्ज़ारी जोसेफ, किर्क मैकेंज़ी, रेमन रीफ़र, केमर रोच, जोमेल वारिकन,?दट्रैवलिंग रिजर्वरू टेविन इमलाच, अकीम जॉर्डन
PC- sportsganga.com,mint,indiatvhindi