INDVSWI: ये काम करते ही दक्षिण अफ्रीका के इस महान ऑलराउंडर को पीछे छोड़ देंगे विराट कोहली

Shivkishore | Wednesday, 19 Jul 2023 11:08:45 AM
INDVSWI: Virat Kohli will leave behind this great all-rounder of South Africa as soon as he does this work

इंटरनेट डेस्क। भारत और वेस्टइंडीज के बीच के 20 जुलाई से त्रिनिदाद में सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा। इससे पहले खेले गए मैच में टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को एक पारी और 141 रन से हराया था। वहीं अब कल से शुरू होने वाले मैच में विराट कोहली दक्षिण अफ्रीका के महान ऑलराउंडर जैक कैलिस का एक महारिकॉर्ड भी तोड़ सकते है।

अगर विराट कोहली दूसरे टेस्ट मैच में 74 रन की पारी खेलते है तो वो दक्षिण अफ्रीका के महान ऑलराउंडर जैक कैलिस को रन बनाने के मामले में पीछे छोड़ देंगे। आपको बता दें की विराट कोहली 74 रन बनाने के साथ ही इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 25,535 रन पूरे कर लेंगे।

विराट कोहली इस मामले में दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज ऑलराउंडर जैक कैलिस को पीछे छोड़ देंगे और उनसे आगे निकल जाएंगे। कैलिस के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में 25,534 रन दर्ज हैं वहीं विराट कोहली के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में 25,461 रन दर्ज है।

PC- espncricinfo.com



 


Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.