INDVSWI: भारत और वेस्टइंडीज के बीच आज होगा 100वां टेस्ट मैच, 7 साल बाद इस मैदान पर खेलने उतरेगी टीम इंडिया

Shivkishore | Thursday, 20 Jul 2023 10:55:38 AM
INDVSWI: Today will be the 100th Test match between India and West Indies, Team India will play on this ground after 7 years

इंटरनेट डेस्क। भारत और वेस्टइंडीज के बीच आज से दो टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा और आखिरी मुकाबला खेला जाएगा। यह मैच त्रिनिदाद के क्वींस पार्क मैदान पर होगा। दोनों टीमों के बीच यह 100वां टेस्ट मैच होगा। बता दें की दोनों देशों के बीच पहला टेस्ट मैच 1948 में खेला गया था।

वहीं अभी खेली जा रही दो मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट में इंडिया ने वेस्टइंडीज को एक पारी और 141 रनों से हराकर सरीज में 1-0 से बढ़त हासिल कर रखी है। दोनों टीमों के बीच करीब 7 साल बाद क्वींस पार्क मैदान पर यह टेस्ट मैच खेला जाएगा। यहां दोनों के बीच आखिरी टेस्ट 2016 में खेला गया, जो ड्रॉ रहा था।

इसके साथ ही आज से शुरू हो रहे टेस्ट मैच को अगर भारत जीत लेता है तो उसकी कैरेबियाई टीम पर लगातार नौवीं टेस्ट सीरीज जीत होगी। दोनों टीमों के बीच टेस्ट मैच की बात करें तो अब तक 99 मुकाबले खेले गए हैं, जिनमें से 30 मुकाबले वेस्टइंडीज ने तो 23 मैच टीम इंडिया ने जीते है वहीं 46 टेस्ट मैच ड्रॉ रहे हैं।

PC- espncricinfo.com



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.